भले ही भारत को विकाशशील देशों की जमात में एक प्रगतिशील देश होने का तमगा हाशिल हो लेकिन देश में शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है .! बीते दिनों अखवारों में खबर आई कि आज आजादी के ६४ साल बाद भी ८१ लाख बच्छे ऐसे हैं जिन्होंने विद्यालय का मुंह तक नहीं देखा ! आंकड़े बताते हैं कि स्थिति दयनीय है फिर चाहे सरकारें कुछ भी कहे ! सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये फूंकने वाले दो राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश इस स्थिति के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है ! ऐसी स्थिति को देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में हम विक्सित देश का सपना देखने वाले लोग कहीं विकाशशील बनाने के लायक भी न रह जाए . यह चिंतन का विषय है !
1 टिप्पणी:
हिन्दी ब्लॉगजगत में स्वागत है. नियमित लिखें, शुभकामनाएँ.
एक टिप्पणी भेजें